Coronavirus India Update: Delhi में Corona संकट के बीच CM Kejriwal का बड़ा ऐलान | वनइंडिया हिंदी

2021-05-04 1,857

Chief Minister Arvind Kejriwal held a press conference today in the midst of Corona virus crisis in Delhi. Arvind Kejriwal has announced that there are 72 lakh ration card holders in Delhi, all of them will get free ration for two months. Between the Corona crisis and the ongoing lockdown for several days, the Delhi CM has made this big announcement. Arvind Kejriwal said that all the auto operators and taxi drivers in Delhi will be given financial assistance of five thousand rupees each.

दिल्ली में कोरोना वायरस संकट के बीच आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली में 72 लाख राशनकार्ड धारक हैं, उन सभी को दो महीने तक मुफ्त में राशन मिलेगा. कोरोना संकट और कई दिनों से जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली सीएम ने ये बड़ा ऐलान किया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जितने भी ऑटोचालक, टैक्सीचालक हैं, उन सभी को पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

#Coronavirus #Delhi #CMKejriwal

Free Traffic Exchange

Videos similaires